बिहार में अब मीट,मछली और अंडे की दुकानें भी खुलेंगी. सरकार ने शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी करते हुए पशु-पक्षी और मछली के चारा और दाना की दुकानें खोलने के आदेश जारी किये हैं.
बिहार सरकार के सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने सभी पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन में पशु-पक्षियों का चारा-दाना की दुकानें खोलने और इनके परिवहन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. साथ ही मांस-मछली और अंडे की दुकानें खोलने पर भी कोई रोक नहीं है.
बता दें कि सरकार ने लॉक डाउन के दौरान किराना, फल-सब्जी और दूध-दवा दुकानों को ही खुला रखने के आदेश दिए थे. पटना समेत सभी शहरों में किराना दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए गए हैं. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. सिर्फ दैनिक जरूरत का सामान लेने या अस्पताल जाने के लिए लोग घर से बाहर निकल सकते हैं.