सोमवार को रक्षा बंधन के मौके पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) ने वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया. बता दें कि बिहार के पर्यावरण एवं वन विभाग ने 7 अगस्त 2017 को वृक्ष सुरक्षा दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. इसे लेकर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्राण पर्षद् द्वारा ‘‘वृक्ष सुरक्षा दिवस’’ के अवसर पर ‘बिहार उद्योग संघ’, ‘बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज’, ‘रोटरी पटना’ एवं ‘लायंस क्लब ऑफ पटना सेन्टेनियल’ के सहयोग से पटना के SK पुरी पार्क एवं SK नगर स्थित पार्क के पेड़ों में रक्षा-सूत्रा बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस मौके पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव आलोक कुमार एवं पर्षद के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
वृक्ष सरक्षा दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए BIA के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने पार्क में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य के समस्त उद्योगपतियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्प लेने का अह्वान किया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष AKP सिन्हा ने वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया तथा लोगों का पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्य की याद दिलाते हुए कहा कि सभी लोगों को वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए.
कार्यक्रम में BIA के पूर्व अध्यक्ष KPS केशरी, अरूण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष बी.एन. चौबे, निशिथ जायवाल, संजय गोयेनका, जी.पी. सिंह, पूर्व महासचिव सुबोध कुमार, सीएसआर उपसमिति के चेयरमैन मनीष कुमार तिवारी एवं अन्य सम्मानित सदस्यों ने भी पार्क में अवस्थित वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर BIA के पदाधिकारी एवं सदस्यों के हाथ में पर्यावरण के महत्व एवं उसकी सुरक्षा तथा वृक्षों की सुरक्षा से जुड़े स्लोगन लिखे हुए बैनर पार्क में उपस्थित अन्य आगन्तुकों को भी वृक्ष की सुरक्षा का संदेश दे रहे थे.
बीआईए के सदस्यों के साथ-साथ वृक्ष सुरक्षा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी पटना के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव सुप्रियो सेन गुप्ता एवं सदस्य रवि सोनी एवं रवि कुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य सदस्यों ने भी वृक्षों को रक्षा सूत्र बाँध कर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम में लायन्स क्लब की अध्यक्ष सरिता केडिया सहित प्रभा अग्रवाल, संगीता खेतान, नूतन अग्रवाल, आशा अग्रावाल, सुमन अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल सहित अनेकों महिला सदस्यों ने भी वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया.