बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के 7 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि मुलाकात के दौरान हमलोगों ने राज्य के आर्थिक औद्योगिक विकास से जुड़े बिन्दु पर भी महामहिम से चर्चा की तथा उनकी शुभकामनाएं भी राज्य के विकास के लिए प्राप्त की.
रामलाल खेतान ने बताया कि हमने राज्य के आर्थिक औद्योगिक विकास से संबंधित जिन मुद्दों को महामहिम के समक्ष रखा उन्हें महामहिम ने गम्भीरतापूर्वक सुना एवं नोट किया. साथ ही साथ महामहिम ने राज्य के विकास से जुड़े विषय पर अपनी चिन्तन एवं भावना को केन्द्र सरकार के साथ साझा करने का आश्वासन भी दिया. प्लेटिनम जुबली समारोह के उद्घाटन करने के बीआईए के निमंत्रण पर महामहिम ने आश्वासन दिया कि उनका जब भी पटना भ्रमण का कार्यक्रम बनेगा, उस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने पर विचार करेंगे. शिष्टमंडल में BIA अध्यक्ष रामलाल खेतान के अतिरिक्त एसोसिएशन के तीनों उपाध्यक्ष ए.के.पी. सिन्हा, संजय भरतिया एवं शिव कुमार मस्करा, महासचिव अरविन्द कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयनका शामिल थे.