पटना । सोमवार 8 जनवरी को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक मनु महाराज तथा अपर आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार दुबे का अपने प्रांगण में अभिनन्दन एवं सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी.एस. केशरी ने पौधा भेंट कर वरीय आरक्षी अधीक्षक एवं अपर आरक्षी अधीक्षक का अभिनन्दन एवं स्वागत किया. अपने स्वागत भाषण में केशरी ने हाल के वर्षों में विशेष कर मनु महाराज के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने तथा अपराधिक कांडो का त्वरित उदभेदन करने में किए गये कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन और ज्यादा तत्परता एवं मुश्तैदी से अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए राज्य के विकास में अपना योगदान करेगी.
मनु महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस का काम काफी जवाबदेही एवं दायित्वपूर्ण होता है. हरेक दिन, हरेक समय अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना पुलिस को करना पड़ता है. हमारे लिए सबसे महत्त्वपूर्ण यह होता है कि किसी घटना के प्रति हमारा रेसपॉन्स टाइम क्या होता है. पुनः किस इन्फारमेंशन पर हमें रेस्पॉन्स करना है और किसको प्राथमिकता देना है यह भी बड़ा महत्त्वपूर्ण काम होता है क्योंकि छोटी-से-छोटी सूचना भी किसी बड़ी घटना को घटित होने से रोक सकती है, किसी की जान बचा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से हाल के वर्षों में अपराधिक गतिविधियों में गिरावट आई है. पुलिस प्रशासन का हमेशा कोशिश होता है कि कम से कम अपराधिक घटना घटे रेसपॉन्स टाइम तेज हो इसके लिए आम नागरिक का सहयोग भी जरूरी है.
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक एवं बहादुरपुर थाना के 8 पुलिसकर्मियों को एक केस के त्वरित गति से उदभेदन करने में किए गये प्रशंसनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. ये पुलिसकर्मी हैं – कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, बहादुरपुर; सुधांशु शेखर, पु.अ.नि.; जय कुमार सिंह, पु.अ.नि.; श्रीमती पूनम चौधरी, पु.अ.नि.; सुभाष कुमार राम, पु.स.अ.नि.; ऋषीकेश उपध्याय, पु.स.अ.नि.; 7) पवन कुमार सिंह, सिपाही/5980; और अमरेश कुमार, सिपाही/6067.
कार्यक्रम के अन्त में एसोसिएशन के महासचिव अरविन्द कुमार सिंह ने सबों को एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद दिया.
(पटना से निखिल के डी वर्मा)