मिल गया भकुस्टा को कार्यालय के लिए जगह

भकुस्टा के नये कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आरा,12 मार्च. आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के नये कार्यालय का उद्घाटन हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. विश्वविद्यालय परिसर स्थित फ्लैट नंबर पांच में भकुस्टा का नया कार्यालय खोला गया जिसका उद्घाटन भकुस्टा-अध्यक्ष डा.दिवाकर पाण्डेय और महासचिव डा.जमील अख्तर ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया.
भकुस्टा के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भकुस्टा का नया कार्यालय हर तरह से सुसज्जित कर इसे उपयोगी बनाया जाएगा. अब दूर दराज से आनेवाले शिक्षक को आश्रय पाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वे आराम से उसमें विश्राम कर सकेंगे और विशेष परिस्थिति में दो चार दिन ठहर भी सकेंगे. साथ ही साथ समय-समय पर यहां बौद्धिक विमर्श भी होता रहेगा.




भकुस्टा-अध्यक्ष डा दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि आज एक नयी परम्परा की शुरुआत हुई। अब आपसी विचार-विमर्श के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध हो गया. इतना ही नहीं दूर दराज से आए शिक्षकों को अपना विश्राम स्थल भी प्राप्त हो गया. इसके लिए भकुस्टा माननीय कुलपति के प्रति आभार प्रकट करता है. इस कार्य में भकुस्टा उपाध्यक्ष डा.अरविंद कुमार की महती भूमिका रही.

उद्घाटन समारोह में जैन काॅलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार,राधागोविंद सिंह,डा नीरज कुमार वर्मा,पूनम शुक्ला, लक्ष्मी कुमारी,मालविका तिवारी,माधवी कुमारी,प्रशांत कुमार,कुमार निर्भय,अंकुर त्रिपाठी,पी जी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार,डा दूधनाथ चौधरी,अल्ताफ मल्लिक,संजय कुमार चौबे आदि शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने जगह उपलब्ध कराने के लिए कुलपति के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट किया.

आरा से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट

PNCB

Related Post