भूख हड़ताल की आग हुई तेज, बाहर से आये छात्र भी अनशन में हुए शामिल

अनशनकारी छात्रों से मिले तरारी विधायक,
सोमवार को विधानसभा में फिर गूंजेगा VKSU का मामला

शिक्षाविहीन समाज बनाना चाहती है सरकार : सुदामा प्रसाद




विवि के अस्तित्व बचाने के संघर्ष में छात्रों के साथ आगे आये विधायक सुदामा प्रसाद

आरा,6 मार्च(ओ पी पांडेय/रवि प्रकाश सूरज). विवि की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर विवि पर गहराये संकट को हटाने के लिए भूख हड़ताल के चौथे दिन भी कोई निष्कर्ष सरकार द्वारा नही निकला। लेकिन लगातार गिरते अनशनकारी अनिरुद्ध के स्वास्थ्य ने जरूर इस भूख-हड़ताल की आग को और तेज कर दी है. भूख-हड़ताल में अनिरुद्ध का हौसला बढ़ाने ही नही बल्कि उनके साथ आमरण अनशन के लिए आरा समेत गोपालगंज से भी छात्र अनशन स्थल पर पहुँच अनशन में बैठ गए हैं.

वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा की भूमि स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने और इससे विवि के अस्तित्व पर गहराते संकट के विरोध में आज चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. छात्र संगठन लीड के सदस्य और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अनिरुद्ध सिंह के साथ आज से जैन कॉलेज के अमित सिंह गौतम, पंकज सत्यार्थी और गोपालगंज से धरने में शामिल होने आए छात्र मनमीत ओझा भी अनशन पर बैठ गए हैं. दोपहर में तरारी के माले विधायक सुदामा प्रसाद नगर अध्यक्ष दिलराज प्रीतम और आइसा के अध्यक्ष सबीर के साथ विवि परिसर पहुँचे और आंदोलनकारी छात्रों को अपना समर्थन दिया. अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि वे खुद इस विवि को बनाने के लिए 1985 से ही संघर्ष में शामिल रहे हैं और 7 साल बाद जाकर यह सपना साकार हुआ था. लेकिन दुर्भाग्य है कि डबल इंजन की वर्तमान सरकार इसकी जमीन का बंदरबांट करके पूरे शाहाबाद की गरीब मध्यमवर्गीय जनता को शिक्षाविहीन बनाने जा रही है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदन में उन्होंने यह मामला उठाया था और सोमवार को माले के सभी विधायक फिर से इसे सरकार के सामने रखेंगे. सुदामा प्रसाद ने जिले में अलग से वृहद मेडिकल कॉलेज खोले जाने की माँग को भी दुहराया और अनशनकारी छात्रों के लिए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया. इससे पहले आज विवि के चिकित्सक साधु शरण पांडेय ने अनिरुद्ध के स्वास्थ्य की जांच की तथा तेजी से गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की. माले विधायक ने भी छात्रों की इस दुखद परिस्थिति के लिए सरकार और प्रशासन को इनकी सुधि नहीं लेने के लिए फटकार लगाई. राजनीतिविज्ञान की व्याख्याता डॉ लक्ष्मी और भकुस्टा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वज्रांग प्रताप केसरी ने कविता के माध्यम से छात्रों का हौसला बढ़ाया.

बीते शाम हिंदी व्याख्याता निलाम्बुज सिंह और अंग्रेजी के शिक्षक अमित सिंह ने कविता और क्रांतिकारी नज़्मों से छात्रों का हौसला बढ़ाया. आज धरने पर बैठने वालों में सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, रवि प्रकाश, रवि शंकर सिंह, चंदन ओझा, अविनाश सिंह , सूरज परमार, सौरभ कुमार, हिमांशु कुमार, रविश कुमार, रानी कुमारी आदि थे. सभी छात्रों ने माले विधायक के आने पर उनका आभार प्रगट किया कि वे ऐसे पहले जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने विवि की लड़ाई में साथ दिया. विवि प्रशासन और जिला प्रशासन के रवैये से सभी छात्र-शिक्षक रोष में हैं.

Related Post