नेपाल में हिली धरती, उत्तर भारत में भी लगे झटके

By Pnc Desk Nov 9, 2022 #Bhukamp #nepal

भूकंप के लगातार आए झटकों ने नेपाल के अलावा बिहार, दिल्ली, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को हिला कर रख. दिया. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं.

भूकंप का समय रात करीब 01 बजकर 57 मिनट बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है. पूरे उत्तर भारत में अब तक किसी जान माल के खबर नहीं है. इधर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 4.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था.




EQ Parameters:

M: 4.9
Date: 08/11/2022
Time: 20:52:42 IST
Lat: 29.20 N
Long: 80.88 E
Depth: 10 Km
Region: Nepal

नेपाल में भूंकप से कई लोग हताहत

नेपाल के डोती जिले में बुधवार तड़के 6.6 तीव्रता भूकंप के बाद कम से कम 6 लोगों के मरने की खबर है. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनएससी) ने कहा कि नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र ने पिछले 24 घंटों में तीन झटके दर्ज किए दो भूकंप और एक आफ्टरशॉक.

एनएससी के आंकड़ों के अनुसार 5.7 तीव्रता का पहला भूकंप मंगलवार को रात 9:07 बजे (स्थानीय समय) और उसके बाद रात 9:56 बजे (स्थानीय समय) पर 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. डोटी जिले के पूरबीचौकी गांव के परिषद-03 अध्यक्ष राम प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बीती देर रात भी 6.6 तीव्रता का तीसरा जोरदार झटका लगा, जिससे एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.

pncb

Related Post