अगर आप बीएचयू में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है ,बीएचयू में एडमिशन के लिए इस बार भी प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया से ही मिलेंगे इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है .अधिकारियों ने बताया कि नए सत्र 2017-18 के लिए प्रवेश प्रक्रियाओं की तैयारी चल रही है .जानकारी के अनुसार 20 जनवरी के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तिथि की आधकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रजिस्ट्रार डॉ. केपी उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारियों में लगा हुआ है.जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। फार्म ऑनलाइन मिलेंगे और ऑनलाइन ही भरे भी जाएंगे.पिछले साल स्नातक-परास्नातक कक्षाओं के लिए साढ़े तीन लाख आवेदन आए थे. तो बीस जनवरी तक का इन्तजार आपको करना पड़ेगा.