Breaking

BHU की प्रथम चीफ प्रॉक्टर बनी रोयना सिंह

100 साल बाद बीएचयू की प्रथम महिला चीफ प्रॉक्टर बनीं रोयना सिंह कल साइकिल से निकल पड़ी और पूरे परिसर का औचक निरीक्षण किया. यह नज़ारा बीएचयू छात्रों ने पहली बार देखा जब कोई चीफ प्रॉक्टर इतनी सादगी और बिना ताम झाम गस्त पर निकला हो.




बता दें कि इससे पहले चीफ प्रॉक्टर का पूरा एक काफ़िला निकलता था जो किसी VIP वाले काफिले से कम नहीं होता था. बीएचयू में प्रोफेसरो के बीच चीफ प्रॉक्टर के उसी रौबदार जिन्दगी के लिए होड़ लगी रहती थी जिसे कल रोयना सिंह बदलती नज़र आई.

 

आशुतोष

Related Post