अंतराष्ट्रीय मंच पर ताइक्वांडो में 1 को मिला कांस्य पदक और 3 ने किया क्वालीफाई
भोजपुर ने भूटान से छीना कांस्य
भोजपुर के ताइक्वांडो में बच्चों ने कांस्य पदक लाकर परचम लहराया है. बताते चलें कि इंडो-भूटान अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रत्तियोगिता में शामिल होने के लिए 5 जुलाई को टीम रवाना हुई थी. भूटान के फुसलिंग शहर के ओलम्पिक इनडोर हॉल में यह आयोजन हुआ था. इस अन्तराष्ट्रीय प्रत्तियोगिता के लिए15 खिलाड़ी बिहार से चयनित किये गए थे, जिसमें 12 बच्चे और 2 लड़कियां शामिल थी.
इन 15 खिलाड़ियों में से 4 खिलाडी भोजपुर जिले के थे, जिन्होंने अपना परचम अंतरराष्ट्रीय मंच पर फहराया. भोजपूर से चयनित अलग अलग भार में अंडर 54 भार- मनिष कुमार राय, अंडर 63 भार- चंद्रकांत कुमार, अंडर 58 भार- रंजन कुमार, और अंडर 68 भार- अविनाश कुमार कुमार ने अपनी प्रतिद्वंदिता दिखाई थी. सभी ने क्वालीफाई किया लेकिन अविनाश कुमार ने अंडर 68 में कांस्य मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है.
अविनाश जवाहर टोला के रहने वाले हैं और विज्ञान से स्नातक हैं. अपनी अंतर्राष्ट्रीय विजय पर उत्साहित है और उनका लक्ष्य ओलम्पिक में पहुँच भोजपुर की उपस्थिति कायम करना है. इस जीत का श्रेय अविनाश अपने गुरु सुमन प्रकाश रंजन उर्फ़ मंटूजी को देते है. बाकि 3 क्वालीफाई लोगों का भी सपना ओलंपिक में पहुचना ही है. इधर भोजपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने इस जीत पर खुशी ब्यक्त किया है और कहा कि भोजपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस ऐसे लोगो को मंच नही मिल रहा है.
आरा से ओपी पांडे