भोजपुरिया कैलेंडर तैयार, 5 अप्रैल को राजभवन में होगा लोकार्पण

भोजपुरी भाषियों के लिए अब भोजपुरिया कैलेंडर

भोजपुरी, कैथी और भोजपुरी पेंटिंग का समावेश इन्हें करेगा संरक्षित




राजभवन में भोजपुरिया कैलेंडर का भव्य लोकार्पण, राज्यपाल करेंगे अनावरण

पटना, 3 अप्रैल. भोजपुरी भाषा, संस्कृति और लोककला के संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत 5 अप्रैल को राजभवन में भोजपुरिया कैलेंडर का भव्य लोकार्पण किया जाएगा. राज्यपाल स्वयं इस विशेष अवसर पर कैलेंडर का अनावरण करेंगे.

इस अनूठे भोजपुरी कैलेंडर को सर्जना न्यास, आरा ने तैयार किया है, जिसे आरा के रहने वाले विश्व प्रसिद्ध चित्रकार संजीव सिन्हा ने डिज़ाइन किया है. यह कैलेंडर भोजपुरी महीनों, शुक्लपक्ष-कृष्णपक्ष, पारंपरिक तिथियों और कैथी लिपि के पुनर्जागरण का एक सशक्त माध्यम बनेगा.

कार्यक्रम का संयोजन रंगकर्मी, निर्देशक व पत्रकार ओ. पी. पांडेय कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में भोजपुर के साथ-साथ दिल्ली, पटना, छपरा, बक्सर और बनारस से भी लोग शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि कार्यक्रम में वे भोजपुरी अस्मिता की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा भी मौजूद रहेंगे, जिन्होंने भोजपुरी भाषा की पढ़ाई बंद होने पर ऐतिहासिक आंदोलन कर इसे पुनः चालू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

राजभवन में होने वाले इस आयोजन में केवल चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. यह कैलेंडर न केवल भाषा और संस्कृति को संजोएगा, बल्कि भोजपुरी कला और पेंटिंग को भी एक नई पहचान देगा. इस आयोजन से भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को और मजबूती मिलेगी.

Related Post