कुलपति का जलाया पुतला
आन्दोलन हुआ और तेज
भोजपुरी में पढ़ाई पर लगे रोक के बाद भोजपुर जिले में शुरू हुआ आन्दोलन अब बढ़ता ही जा रहा है.वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आये दिन विभिन्न दलों का प्रदर्शन और विरोध जारी है.विरोध के इसी दौर में भोजपुरी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर ऑल बिहार स्टूडेंट युथ यूनियन ने विवि में कुलपति डॉ लीलाचन्द साहा का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व विवि अध्यक्ष अभिषेक तिवारी बड़े ने किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने भोजपुरी के बंद हुए पाठ्यक्रम को दुबारा शुरू कराने की मांग की. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि एक तरफ पुरे देश में भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं विवि प्रशासन की खामियों के कारण भोजपुरी ने अपने घर भोजपुर में ही दम तोड़ दिया. छात्र नेताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से सभी कॉलेजों में स्नातक स्तर तक भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की. अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कुलपति को सौंपा. कार्यक्रम संचालन यूनियन के जिलाध्यक्ष बिकेश सिंह राजपूत ने किया. मौके पर नन्हे सम्राट,श्वेताभ सिंह,छोटू चौधरी, आशुतोष,चन्दन,लक्की चौबे,राजेश पाण्डेय,शुभम सिंह रोहित, चन्दन मिश्रा,प्रकाश रंजन,गोबिंद सिंह आदि उपस्थित थे.