भोजपुरी जन-जागरण अभियान ने भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने, अश्लीलता पर रोक और 8वीं भाषा में इसे शामिल करने के लिए आरा में महाधरना का आयोजन किया. इस अवसर पर धरने में जुटे भोजपुरियन ने भोजपुरी की पढ़ाई को मान्यता देने और इसे संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.
लोग की भारी भीड़ की वजह से धरने की जगह पर यातायात प्रभावित हो गया. बता दें कि भोजपुरी जनअभियान को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के वकील हाजी मदनी और बॉलीवुड सिने अभिनेता सत्यकाम आनन्द भी इसमें शामिल हुए. जद यू के जमीनी नेता भाई ब्रह्मेश्वर, नन्द किशोर यादव के साथ कांग्रेस के श्रीधर तिवारी भी धरने में शामिल हुए.
आरा से ओपी पांडे