किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं है ‘भेंट’ : अशीष मिश्रा
भोजपुरी फिल्म ‘भेंट’ को अभी हाल ही छठे दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल सिनेमा का अवार्ड दिया गया है। इससे पहले ‘भेंट’ को शान-ए-अवध : लखनऊ दस्तक में भी बेस्ट रिजनल फिल्म के लिए चुना गया और अब दरभंगा फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म दस्तक देने वाली है। फिल्म मेकर आशीष मिश्रा के अनुसार यह भोजपुरी फिल्म किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं है।
आशीष मिश्रा ने इस फिल्म को उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है, जो भोजपुरी संस्कृति से आते हैं, मगर कमर्सियल भोजपुरी सिनेमा की फूहड़ता से वे फिल्म नहीं देखते हैं। वैसे बोल्ड मोंक पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘भेंट’ भोजपुरी सिनेमा में पहली समानांतर फिल्म है, जो सिरियस और हार्ड कोर मैसेज ओरिएंटेड फिल्म है। इस फिल्म की एक और खासियत ये है कि फिल्म की भाषा भोजपुरी है, मगर पूरी फिल्म बैंगलोर में बनी है।
जैसा कि अन्य इंडस्ट्री में होता है कि भाषा वहां की होती है और कहानी कहीं और चल रही होती है। फिल्म की कहानी दो यूथ की है, जिसमें वे एक दूसरे से प्यार में होते हैं। मगर किसी वजह से स्थिति ऐसी बनती है कि वे एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। फिर दोनों की मुलाकात अचानक से बैंगलोर में होती है। फिल्म का क्लाइमेक्स काफी हर्ट टचिंग है। फिल्म में नमित तिवारी और रूचि मिश्रा ने जबरदस्त काम किया है। रूचि की यह पहली फिल्म है।
आशीष मिश्रा अपनी फिल्म ‘भेंट’ के बारे में कहते हैं कि उन्होंने नए फ्लेवर और नए बैकग्राउंड स्कोर के साथ इस फिल्म को बनाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘भेंट’ में भोजपुरी में एक गजल भी है, जिसे अनुराग मोहन ने गाया है। इसे लोगों ने काफी पसंद किया है। वहीं, मराठी संगीतकार ओमकार गोखले ने फिल्म में संगीत दिया है। बता दें कि आशीष फिल्म ‘भेंट’ के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। अभी तक उन्होंने 1984 के दंगे पर आधारित फिल्म ‘लुकाछिपी’, स्कूल में कम मार्क्स आने पर स्टूडेंड के बारे में सुसाइड से पहले की हालत पर बेस्ड ‘बिफोर द लास्ट डेथ’ जैसी सराहानीय फिल्में बनाई हैं।