आरा, 19 अप्रैल. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भोजपुरी विभाग के फेसबुक पेज तथा सोशल मीडिया अकाउंट साइबर अपराधियों के हमले के बाद गुरुवार को हैक हो गया. हैकर्स ने पेज के जरिये अवांछित पोस्ट डालने शुरु किये हैं. पेज का संचालन करने वाले विभाग के शोधछात्रों रवि प्रकाश सूरज तथा यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में पेज को रिकवर करने के लिए फेसबुक चलाने वाली मेटा कम्पनी सपोर्ट से संपर्क कर आवश्यक जानकारी भेजी जा चुकी है मगर ना तो पेज रिकवर हुआ है ना ही हैकर्स के द्वारा पोस्ट सामग्री हटाई जा रही है. आगे कहा कि मामला ना सुलझने पर पुलिस के साइबर सेल में केस दर्ज कराया जायेगा. ज्ञात हो कि भोजपुरी विभाग में इस वर्ष सीटें फुल हो चुकी है तथा फेसबुक पेज के माध्यम से ही छात्रों तक कई आवश्यक सूचनाएं पहुंचाई गई है. इसके अलावा भोजपुरी विभाग में आये दिन साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियां होती रहती है जिनका लाइव प्रसारण भी पेज के माध्यम से होता है.

यह तो पेज हैक का ही मामला है इसके पहले भी VKSU के कई बार ऑफिसियल साइट तक हैक हो चुके हैं जिसकी वजह से छात्रों को ऑनलाइन संबन्धित सभी कार्यों से वंचित होना पड़ा था. आये दिन साइट का धीमापन, साइट का हैक और अब भोजपुरी विभाग के पेज हैक के बाद ऐसा लग रहा है कि विभाग से जुड़ा ही कोई है जो ऐसा कर रहा है. आखिर क्यों हो रही है ऐसी घटनाएँ बार बार. बहरहाल जबतक पेज पुनः हैकर के चंगुल से मुक्त नही होता शक की गुंजाइश तो बनी ही रहेगी.




PNCB

Related Post