सर्वदलीय एकजुटता की उठी आवाज
भोजपुरी बचाओ अभियान की आग अब बक्सर में जिले भी फैल रही है. भोजपुरी की अनदेखी करने से बौखलाए भोजपुरीया लोगों ने आरा के आंदोलन के बाद बक्सर में भी इसका आगाज गंगा सफाई के साथ कर दी है. बताते चलें कि पिछले दो सालों से प्रत्येक रविवार को गंगा घाटों की सफाई सौरभ तिवारी के नेतृत्व में बक्सर के युवा करते है. सौरभ के इस जूनून से प्रभावित कोर समिति ने उनके दल के साथ गंगा घाट की सफाई कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया. गंगा की सफाई के बाद कई दलों के प्रमुख, साहित्यकारों,कलाकारों,पत्रकारों और बुद्धिजीवियों से भी संपर्क किया गया.इस संपर्क अभियान में सौरभ तिवारी के दल के साथ आरा से आये कोर समिति जिसमें मंगलेश तिवारी, ओ पी पांडेय,अभिषेक द्विवेदी,दुलदुल सिंह और तत्सत पांडेय ने संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान जद यू के रतन जी भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के राजेश शर्मा, समेत कई छात्र संगठनों ने भी भोजपुरी के लिए एक साथ आने का एलान किया.
इस अभियान के बाद एक बैठक स्थानीय आनंद संगीतालय में किया गया जहाँ भोजपुरी की दशा और दिशा पर गहन चर्चा भी की गयी. भोजपुरी के लिए ब्यापक जन संपर्क अभियान, प्रखंड और वार्ड स्तर तक हस्ताक्षर अभियान के साथ संसद और विधायक प्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़ने पर विचार किया गया.
इस दौरान सुजाता कुमारी, सोनम कुमारी, दामिनी दुबे,साक्षी श्रीवास्तव ने भोजपुरी लोकगीतों को प्रस्तुत कर इसकी समृद्धि का परिचय दिया.संपर्क अभियान और बैठक में शामिल लोगों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर भोजपुरी के लिए एक मंच पर एलान किया. साथ ही 25 सितम्बर को रामरेखा घाट पर गंगा महापंचायत के बहाने भोजपुरी के लिए हुँकार का एलान किया. इस बैठक में शामिल लोगों में रामेश्वर मिश्र बिहान, शिवबहादुर पांडेय,प्रभंजन भारद्वाज,नागेंद्र नाथ पांडेय,अरबिन्द कुमार पांडेय, संजीव कुमार तिवारी,परमेश्वर पांडेय,मंटू सिंह,राजेश कुमार,अमर नाथ ओझा,चंद्रकांत निराला आदि शामिल थे.
बक्सर से ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट