भोजपुरी की पढ़ाई को लेकर सिंडिकेट से भी हरी झंडी

By pnc Sep 24, 2016

भोजपुरी की पढ़ाई के लिए सिंडिकेट की बैठक में भी सर्वसम्मति से ड्राफ्ट एन्ड ऑर्डिनेंस पारित

भोजपुरी बचाओ आंदोलन की लहर में भोजपुरी की पढ़ाई शुरू कराने और 8वीं अनुसूची में शामिल करने की उठी माँग को आज विवि के प्रयास से सिंडिकेट की बैठक में भी पास कर दिया गया. कुलपति डॉ लीलाचंद साहा के प्रयास से भोजपुरी के सभी का प्रेम सार्थक पहल बना और VKSU ने अपनी दूसरी जंग भी जैसे बाजी मार ली.
इसके पहले 21 सितम्बर को विद्वत परिषद की बैठक में हुए उन सारे मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ जिसपर परिषद ने मुहर लगा दी थी. सिंडिकेट ने भी स्नातक पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम, इसे पढ़ाने के लिए 3 कॉलेजों में मंजूरी, नए पद सृजन, जैसे मुद्दों को सर्वसम्मति से पास कर दिया है. यह बैठक कुलपति ने अपने घर पर ही कर भोजपुरी भाषा के लिए नए सिरे से प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि पारित सभी कागजों को सोमवार को राजभवन भेज दिया जायेगा. उन्होंने इस बाबत राजभवन द्वारा भेजे गए पत्र (16/2015-987रा०स्०(1))का जिक्र करते हुए कहा कि राजभवन के पत्र का जवाब भी इस ड्राफ्ट एंड ऑर्डिनेस के साथ भेजा जाएगा.




011533e0-520d-4aad-917f-c8f35dd5d53e-1

By pnc

Related Post