केंद्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ ही कई निर्णयों पर अहम फैसले
आरा .‘भोजपुरी बचाओ अभियान‘ की सर्वदलीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक जे.पी. मुक्ताकाश मंच पर संपन्न हुई . अभियान के विस्तार और सांगठनिक कार्यकलाप हेतु एक सर्वदलीय कोर ग्रुप का गठन हुआ जिसमें सभी दलों तथा संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान के विभिन्न कार्यों की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी. जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया उनमें प्रमुख हैं आगामी 25 सितम्बर को बक्सर में साप्ताहिक गंगा सफाई परियोजना के 100वें सप्ताह पूर्ण होने के अवसर पर बक्सर जिले में जनप्रतिनिधियों , राजनीतिक दलों के सदस्यों तथा भोजपुरी लोककलाकारों की उपस्थिति में अभियान के विस्तार की औपचारिक घोषणा,आगामी 16 सितम्बर को नगर में ‘जागरण यात्रा’,शाहाबाद के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ,रामलीला के दौरान भोजपुरी जन जागरण के लिए पर्चा वितरण,दुर्गा पूजा के सभी पंडालों में पोस्टर-बैनर का प्रदर्शन आदि शामिल हैं. बक्सर के छात्र शक्ति से जुड़े सौरभ तिवारी द्वारा शुरू किये गए हस्ताक्षर अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की गई.
बैठक की अध्यक्षता छात्र शक्ति के मंगलम पाण्डेय ने की. कार्यकारिणी की बैठक में अन्य दलों के प्रतिनिधि तथा जिले के सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. जिनमें भाजपा युवा मोर्चा के प्रेम रंजन,कौशल विद्यार्थी,एन एस यू आई के अभिषेक द्विवेदी,पंकज कुमार श्रीवास्तव,दुलदुल सिंह,ए बी वी पी के धनंजय कुमार सिंह,शैलेश कुमार राय, आदित्य कुमार,पर्यावरणविद् तथा रामलीला समिति के प्रवक्ता,आनंद कुमार,बजरंग दल के विशाल सिंह,अम्बा के राकेश राजपूत,अभिनव के तत्सत् पाण्डेय,युवा साहित्यकार आशुतोष कुमार पाण्डेय,भोजपुरी शोधार्थी रवि प्रकाश सूरज,मीडियाकर्मी पंकज कुमार सुधांशु,अटल बिहारी पाण्डेय तथा युवा रंगकर्मी ओपी पाण्डेय और मंगलेश मुफ़लिस शामिल थे.