विहिप और बजरंग दल में बढ़ी महिला समेत लोगों की भागीदारी
10,000 लोगों को जोड़ने की है योजना
हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने भोजपुर जिले में सदस्यता अभियान चलाया है. जिसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक तक कार्यकर्ता नए सदस्यों के भर्ती के लिए अभियान चला रहे हैं. छोटे पंडाल नुमा जगह बनाकर जिले के विभिन्न जगह यह अभियान सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा है जहाँ कई दूसरे विचार धाराओं में रुचि रखने वाले भी विहिप और बजरंग दल के सदस्य बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है. सदस्यता 1 वर्ष के लिए दी जा रही है. जिला मुख्यालय में 19 नवम्बर से शुरू किये गए इस अभियान में अबतक 2500 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया है.
सदस्यों के रूप में महिला से लेकर कई नामी समाजसेवी भी शामिल हैं. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष प्रेमरंजन, भाजपा अटल सेना के प्रदेश संगठन मंत्री अमरेंद्र चौबे, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र शक्रवार, विद्यार्थी परिषद के अमरेंद्र कुमार सहित कई नामी लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. पीरो में 839, जगदीशपुर में 1625, सहार में लगभग 500, गड़हनी में 411, उदवंतनगर में 300 और शाहपुर में लगभग 600 लोगों ने अबतक सदस्यता ग्रहण किया है. लोगों के जोश और उमंग से इस संख्या में अभी इजाफा होने की उम्मीद है. बताते चलें कि 30 वर्ष के ऊपर की उम्र के लोग विहिप के सदस्य होते हैं जबकि 18-30 वर्ष के लोग बजरंग दल के सदस्य हो सकते हैं. जिला मंत्री विहिप सोना लाल ने बताया कि यह सदस्यता अभियान 5 दिसम्बर तक चलेगा. पूरे जिले से 10 हजार लोगों को सदस्य बनाने का टारगेट है जबकि केवल आरा से इसकी संख्या 5 हजार टारगेट रखा है. सदस्यता अभियान में शामिल लोगों में ,विक्की गुप्ता,विशाल सिंह ,रोहित सिंह ,रुद्र निशांत सिंह,उज्ज्वल पवन राय, आशीष सिंह, सूरज परमार आदि कार्यकर्ता शामिल हैं.
आरा से ओपी पांडे