स्वच्छता के लिए श्रमदान से लोग खुद खोद रहे हैं गड्ढे
जिले के 14 पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है
लोग खुद आगे आ रहे हैं
अगर हौसला,हिम्मत और दृढ संकल्प से किसी चीज को करने की ठान लिया जाये तो कुछ भी संभव है. मानव चाँद पर पहुँच गया लेकिन जमीं पर ही कुछ करने में पीछे रह गया. लेकिन अब ये छूटा हुआ कार्य को पूरा करने की लोगों ने धरती पर ही ठानी है जिसका उदाहरण देखने को मिला जीविका परियोजना द्वारा जिले में शौचालय निर्माण के चलाये जा रहे कार्य अभियान को देखकर. युद्ध स्तर पर जिले में यह कार्य चलाया जा रहा है.
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार पासवान ने बताया की जिले के प्रति पंचायतों में 1000 गडढ़ा प्रतिदिन खोदे जा रहें है. उन्होने बताया की जीविका द्वारा जिले के 14 पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. इन पंचायतों में बडहरा प्रखंड के पूर्वी गुण्डी पंचायत, कोइलवर के बिरमपुर पंचायत, संदेश प्रखंड के संदेश पंचायत, जगदीशपुर प्रखंड के दावॉ पंचायत, आरा के रामापुर सनदियॉ पंचायत, बिहिया के ओसाई पंचायत, शाहपुर के इश्वरपुरा पंचायत, पीरो के बरॉव पंचायत, तरारी के कुरमुरी पंचायत, चरपोखरी के बाबु बांध पंचायत, गडहनी के गडहनी पंचातय, अगिऑव के नारायणपुर पंचायत तथा उदवंतनगर के कसाप पंचायत शामिल हैं.
शौचालय निर्माण का जुनून विशेषकर गरीब लोगों पर इस कदर छाया हुआ है की न सिर्फ पुरूष बल्कि महिलाएं स्वयं गड़ढा बनाकर शौचालय निर्माण का कार्य कर रहें हैं. गडहनी के बिचली पट्टी के वार्ड नम्बर- 05 की प्रियंका कुमारी ने बताया की वह स्वयं छः बहने हैं, शौचालय निर्माण हेतु स्वयं गड़ढा खोदने का कार्य कर रहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया की हम अपने मान सम्मान और इज्जत की खातिर शौचालय निर्माण करा रहें हैं तथा दूसरों को भी प्रेरित कर रहें हैं.
रिपोर्ट –आरा से ओपी पाण्डेय