दशहरा-मुहर्रम को लेकर पूरी तैयारी

पैलेट गन से लैस हुई भोजपुर पुलिस
हुड़दंगियों से निपटने के लिए भोजपुर पुलिस का मॉक ड्रिल




दशहरा और मुहर्रम को लेकर भोजपुर पुलिस ने अपने आप को मुस्तैद कर लिया है. अगर आप मे से कोई शरारती तत्व इस पर्व-त्योहारों के दौरान कोई शरारत की सोच रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इस बार ऐसे तत्वों से निपटने के लिए भोजपुर पुलिस अपना पसीना बहा रही है और लैस है पैलेट गन के साथ. जिससे पलक झपकते ही शरारत से अपनी घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों पर काल बनकर भोजपुर पुलिस उन्हें सबक सिखाएगी.


भोजपुर पुलिस ने इस बार दंगाइयों से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसका उदाहरण आरा के न्यू पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित मॉकड्रिल में देखने को मिला. मॉकड्रिल में जवानों ने अपनी चुस्ती-स्फूर्ति दिखाते हुए दंगाइयों से निपटने और बचाव के गुर का प्रदर्शन किया. यह मॉकड्रिल 2 घंटे तक चला. मॉक ड्रिल के दौरान भोजपुर sp अवकाश कुमार ने दंगा निरोधक दास्ता को विशेष दिशा निर्देश दिया. बताते चले कि भोजपुर पुलिस में 35 जवान से ही इस दास्ता में हैं जो पूर्व में ही ट्रेनिग ले चुके हैं. लेकिन कुछ जवानों का स्थानान्तरण हो जाने के कारण दंगा निरोधक दास्ता का गठन किया गया. दंगा निरोधक दास्तान में महिलाएं भी हैं.


बताते चले कि आने वाले पर्व-त्योहारों के मद्देनजर भोजपुर पुलिस ने 60 से अधिक स्थानों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है. यह चुनाव पूर्व में घटित घटनाओं के आधार पर किया गया है. इन स्थानों पर पुलिस की पैनी और विशेष निगरानी होगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो.

पैलेट गन से लैस रहेगा दास्ता
भोजपुर पुलिस को भी इस बार कश्मीर पुलिस की तर्ज पर पैलेट गन से लैस किया गया है ताकि दंगाईयो और उपद्रियों पर लगाम लगाया जा सके. इस दंगा निरोधक दास्ता में टियर गैस पार्टी, लाठी पार्टी, और पैलेट गन पार्टी के अलावा रायफल पार्टी के भी जवान रहेंगें. साथ ही इस दास्ता के साथ एक दंडाधिकारी और एक कैमरामैन भी होगा जो इनकी क्रियाकलापों को कैमरे में कैद करेगा.

भोजपुर पुलिस के जवानों के इस मॉकड्रिल में चुस्ती के साथ उनकी जांबाजी देखकर सबका मन प्रफुल्लित था.इस मॉकड्रिल के दौरान भोजपुर sp अवकाश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जे पी कर्ण, सार्जेंट मनोज कुमार, सार्जेन्ट कृष्णमुरारी एवं सुनील कुमार मौजूद थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post