नहरों के टूटे तटबंध से खेतों में फैला पानी, रवि फसल के नुकसान की आशंका

आरा, 30 जनवरी. भोजपुर जिले में नहरों के क्षतिग्रस्त तटबंधों की अविलंब जांच कर मरम्मति करने का निर्देश जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल आरा को दिया है. उन्होंने कहा है कि भोजपुर जिला अंतर्गत नहरों का तटबंध विभिन्न कारणों से कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण नहरों का पानी विभिन्न स्थानों पर खेतों में फैल गया है. पानी के खेतों में फैलने के कारण खेतों में लगी रबी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. इससे जिले के किसान प्रभावित हो रहे है. यद्यपि जिलाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुई कि पीरो अनुमंडल के जीतौरा जंगलमहाल और बचरी पंचायतों में तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पानी के फैल गया है तथा फसलों का नुकसान हो रहा है. इस क्रम में उन्हें खेतों में फसल डूबने तथा खेत खलिहान में बची खुची धान की तैयार फसल भी डूबकर बर्बाद होने की जानकारी प्राप्त हुई. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जीतौरा जंगल महाल और बचरी पंचायतों सहित जिले के सभी क्षतिग्रस्त नहर तटबंधों की नियमानुसार अविलंब जांच करते हुए शीघ्रातिशीघ्र मरम्मति करने का निर्देश दिया है तथा कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है. इस आशय की प्रतिलिपि जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के सचिव को देते हुए नहर तटबंधों की मरम्मति हेतु सोन नहर के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करने का अनुरोध भी किया है.

नहरों के क्षतिग्रस्त तटबंधों की अविलंब जांच कर मरम्मति करने का निर्देश,DM दिखे संवेदनशील




आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post