10 दिनों तक चलेगा शिल्प मेला 

100 से ज्यादा स्टाल लगाए  गए हैं 




भोजपुर महिला कला केंद्र कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प और वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय शिल्पकृति क्राफ्ट मेला का आयोजन गया में किया गया है इसमें राज्य के उद्यमियों में अपने अपने स्टाल के जरिए अपने कला और हुनर का भी प्रदर्शन कर रहे हैं.इस कार्यक्रम का उद्घाटन मगध प्रमंडल के आयुक्त लियांग कुंगा ने किया . इस अवसर पर शशिशेखर चौधरी निदेशक डीआरडीए, मुकेश कुमार हस्तशिल्प संवर्धन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.इस मौके पर भोजपुर महिला कला केंद्र की सचिव अनीता गुप्ता ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से शिल्पियों और खरीददार आमने सामने होते हैं जिससे उनके बीच संवाद के साथ खरीददारी भी हो सके.इस अवसर  मगध प्रमंडल के आयुक्त लियांग कुंगा ने कहा प्रतिभाओं को मंच देने और सीधे खरीददार के आमने सामने होने से कला का विकास के साथ उत्पाद में मांग के अनुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है ,उन्होंने कलाकारों और व्यवसाय में लोगों को बधाई भी दी .इस मौके पर कार्यक्रम  पदाधिकारी संतोष कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

  

 

 

By pnc

Related Post