भोजपुर में रविवार को सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज और भोजपुर महिला कला केन्द्र की ओर से हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज अभियान का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय इस आयोजन के दौरान कोइलवर विधानसभा इलाके के सामाजिक संस्थानों के कई प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं थी जिन्होंने स्वास्थ्य संबंधी अपनी अपेक्षाओं को साझा किया.
इस मौके पर भोजपुर महिला कला केन्द्र की सचिव अनिता गुप्ता ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज अभियान सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज और 39 स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया जाने वाला एक संयुक्त अभियान है. इसमें बिहार जन स्वास्थ्य अभियान, बिहार स्वैच्छिक संघ और एटसेक जैसे नेटवर्क संस्थान शामिल हैं.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज अभियान के द्वारा भोजपुर जिले से निकल कर आए महिलाओं के मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य संबंधी अपेक्षाओं और मांगों को विधायक और जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साझा करना है.