टमाटर लदी गाड़ी से लाखों की शराब बरामद

By Amit Verma May 25, 2017

8 शराब तस्कर, 4550 बोतल के साथ गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया शराब की बड़ी खेप लाने और  बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही ताजातरीन मामला भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां झारखंड से टमाटर से लदी पिक अप गाड़ी में शराब की बड़ी खेप छिपाकर लाई जा रही थी जिसे पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली की झारखंड निर्मित शराब को रोहतास जिले के रास्ते पिकअप गाड़ी में छुपाकर भोजपुर लाया जा रहा है तभी पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर हसन बाजार पुलिस और डीआईयू की टीम को छापेमारी का आदेश दिया.




हसन बाजार थाना पुलिस ने ना केवल गाड़ी में छिपाकर लाए जा रहें 95 पेटी विदेशी शराब को ही जब्त किया बल्कि इस खेल में शामिल 8 तस्करों को मौके पर ही धर- दबोचा. पुलिस कप्तान ने बताया कि शराब की इन पेटियों में कुल 4550 बोतल विदेशी शराब हैं जिसकी बाजार में कीमत लाखों रूपए की है. वहीं तस्करों के पास से 1 लाख 18 हजार रूपया कैश व संचालक समेत 8 लोग रेकी करके शराब की खेप लाने के मामले में गिरफ्तार किया गया हैं. पकड़े गए तस्करों के पास एक फोर व्हीलर गाड़ी और तीन बाइक भी जब्त की गई है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post