टीवी रिपोर्टर पर हुआ हमला
नवादा थाना प्रभारी ने नहीं लिखी प्राथमिकी
हथियार दिखा सोने की चेन लूट अपराधी फरार
भोजपुर में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. इसका उदाहरण तब मिला जब एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर को बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने निशाना बनाया. मामला नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ की है, जहाँ रिपोर्टर विशाल अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे.रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोक कर उनकी पत्नी से सोने की चेन छीन लिया और हथियार लाहराते हुए फरार हो गए. इसकी सूचना जब थाने में की गई तो नवादा थांना ने मामले की प्राथमिकी भी नहीं लिखनी चाही. मामले की शिकायत जब जिले के प्रभारी मंत्री से की गई तब नवादा थाना के प्रभारी नियाज अहमद होश में आये. इसकी सुचना जब भोजपुर जिलाधिकारी को मिली तब उन्होंने सीडीपीओ को फटकार लगाई . गठबंधन सरकार में आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है लेकिन पुलिस थानों में ऐसे मामले पुलिस द्वारा न तो दर्ज की जा रही है और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है. इससे साफ जाहिर है कि ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वालों के साथ पुलिस की मिलीभगत साफ़ झलकती है. बहरहाल अब प्रभारी मंत्री से शिकायत के बाद पुलिस इस घटना पर कुछ करती है या बाकी मामलों की तरह ये भी कान में तेल डालकर सोने जैसा ही होता है.