भोजपुर जिले के विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया

By Nikhil Jul 22, 2019 #BHOJPUR #PATNA NOW

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट)| राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना, अर्चना वर्मा के द्वारा भोजपुर जिले के विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया. कोईलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक कोईलवर और मध्य विद्यालय गीधा में अनुश्रवण के क्रम में बच्चों के पास शत प्रतिशत पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली गई. विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा पोशाक/छात्रवृत्ति के साथ-साथ कक्षा 1से 5 तक के छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक एवं कलम-कौपी हेतु दो सौ पचास रुपये और कक्षा 6 से 8 के लिए चार सौ रुपये की दर से राशि बच्चों के खाते में विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से राशि हस्तांतरण की जाती है. सरकार एवं शिक्षा विभाग के द्वारा गंभीरता से जिम्मेदारी देते हुए प्रधानाध्यापकों, संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयकों, प्रखंड साधनसेवियों, और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि सभी बच्चों के खाता में राशि त्वरित गति से हस्तांतरित कराई जाय और सभी बच्चों के पास सभी विषय की पुस्तकें उपलब्ध रहे. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया कि जिन बच्चों का खाता अभी प्राप्त नहीं है, उनका खाता यथाशीघ्र प्राप्त कर उनके खाता में राशि उपलब्ध कराई जाय. बच्चों से प्रत्यक्ष रुप से जानकारी ली गई तो पाया गया कि दो-तीन बच्चों को छोड़कर सभी के पास पाठ्यपुस्तक विषयवार उपलब्ध है. इस दौरान जिला संभाग के एपीओ प्रीतम कुमार सिंह तथा शिक्षक राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ साथ उपस्थित रहे.




By Nikhil

Related Post