16 नवंबर को प्रत्येक प्रखंडों में के सी सी कैंप का होगा आयोजन
अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश
कैंप शुरू होने के पूर्व जिलाधिकारी प्रखंडों के अधिकारियों ,कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा देंगे आवश्यक निर्देश
आरा (सत्या की रिपोर्ट) | जिलाधिकारी संजीव कुमार ने जिले के किसानों की स्थिति एवं कृषि कार्य के विकास हेतु प्रखंड स्तरीय तमाम अधिकारियों, कर्मियों, बैंकर्स को 16 नवंबर को प्रखंडों में आयोजित के सी सी कैंप में उपस्थित रहने तथा अधिकधिक किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. कैंप को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक रणनीति तैयार की गई है. 16 नवंबर को कैंप शुरू होने के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडों के अधिकारियों एवं कर्मियों, बैंकर्स कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार से बात कर आवश्यक निर्देश देंगे तथा कैंप को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश देंगे. विदित हो कि 16 नवंबर को प्रत्येक प्रखंडों में के सी सी कैंप का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बैंकर, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मी सहित सभी कर्मियों को कैंप में स समय उपस्थित रहने तथा किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश दिया है.साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिविर में पंचायत वार प्राप्त आवेदन बैंक की स्थिति, बैंकों द्वारा आवेदन के स्वीकृत एवं अस्वीकृत करने की स्थिति ,कृषि समन्वयक की उपस्थिति, किसान सलाहकार की उपस्थिति, आदि के संदर्भ में विस्तृत विवरणी की मांग की गई है.