कोईलवर/भोजपुर (आमोद की रिपोर्ट)| भोजपुर जिला क्रिकेट एसोशिएशन का लीग मैच कोईलवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर यूथ क्लब कोईलवर व एमएससीसी आरा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन पटना जिला के जिप उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने किया. एमएससीसी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएससीसी ने 40 ओवर में 293 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. परमजीत ने 70, रोहित राज 65, गौतम 56 व सागर तिवारी 27 रन बनाए. यूथ क्लब की ओर से राशिद ने 4, नीरज ने 3 व बंटी ने 2 विकेट झटके. जवाब में 293 रन का पीछा करने उतरी यूथ क्लब की टीम के बल्लेबाज शुरू से ही लड़खड़ाती दिखी. चार बल्लेबाज को छोड़ कोई भी दोहरे अंक को नही छू पाया और पूरी टीम 30 ओवर में 116 रन बना आउट हो गयी. जिसमे अविनाश 22, राशिद 21, योगेश 18 व सागर 13 रन बनाए. एमएससीसी की ओर से परमजीत ने 28 रन दे 4 विकेट रौशन 24 रन दे 3 व सागर तिवारी 12 रन दे दो विकेट झटके. इससे पहले उद्धाटन में पहुँची जिप उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि खेल से मानसिक विकास होता है. इस लिये यह भी जरूरी है. उन्होनो आयोजकोों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोईलवर जैसे जगह पर इतना बड़ा आयोजन काबिले तारीफ है.
मैच में अम्पायरिंग राकेश शर्मा व शेखर गुप्ता ने कराया. इस मौके पर बीडीसीए के अध्यक्ष एनामुद्दीन खान, सचिव मिथलेश तिवारी, चयनकर्ता मनोज सिंह उर्फ गोपाल सिंह मैच देखने पहुँचे. मैच में अजय सिंह, प्रेम कुमार, दीपू सिंह समेत सैकडों खेलप्रेमियों ने मैच का आनन्द लिया.