कोइलवर/भोजपुर | प्रखण्ड के बहियारा में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोशिएशन की बैठक राममूर्ति प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसका संचालन अशोक मानव ने किया. मौके पर डीएफए के अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद ने कहा कि देश का प्रमुख खेल फुटबॉल बिलुप्त हो गया है. ऐसे में हम सभी को आपस मे मिलकर इसे फिर से जिंदा करना होगा. और यह तब होगा जब इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी. फुटबॉल जैसे खेल से होने वाले फायदे के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाना होगा. 19 साल बाद जिले के फुटबॉल के खिलाड़ियों को अब प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. जिससे जिले में फुटबॉल के नए नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. साथ ही बताया कि किसी समय जिले में फुटबॉल खेल चरम पर था. एक से एक खिलाड़ी थे। जिन्होंने जिले के साथ साथ राज्य का भी प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन उसके बाद यह खेल धीरे-धीरे विलुप्त होने लगा. और लोग व खिलाड़ी फुटबॉल से दूर होते चले गए. लेकिन एक बार फिर से जिला फुटबॉल संघ के गठन से खिलाड़ियों में उम्मीद जगी है. मौके पर डीएफए के सचिव रविन्द्र कुमार ने फुटबॉल को अनुशासन वाला खेल बताया और कहा मेहनत करने वाले कि कभी हार नही होती है. साथ ही बताया कि जिले में अभी 14 क्लब के निबन्धन किया गया है. जिन्हें आपस में लीग मैच खेलने को मौका मिलेगा. मौके पर सुधीर कुमार, अमरनाथ सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामप्रताप सिंह, जुबैर खान, रवि कुमार, अमावस जी, योगेश प्रसाद,अमित कुमार, असगर अली, जावेद अख्तर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
(अश्वनी कुमार पिंटू के कलम से, चातर भोजपुर)