भोजपुर में डायरिया का कहर

By pnc Sep 12, 2016

जिले में आये बाढ़ के बाद पानी के घटने के साथ ही महामारी की आशंका अब सही प्रतीत होती दिखाई देने लगी है. शहर में सदर अस्पताल में पिछले 2-3 दिनों में डायरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और ये संख्या एक दर्जन पहुँच चुकी है. हालांकि ये संख्या किसी एक जगह की नहीं है पर यह शहर के पास के इलाकों चँदवा, बिंद टोली, और मारुति नगर की है जिसमे अकेले 6-7 डायरिया मरीजों की संख्या चँदवा की है. मरीजों के इलाज में चिकित्सक एवं उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार अपने दल बल के साथ काफी सक्रिय हैं. लेकिन संख्या में अभी कमी नहीं हुई है.सदर अस्पताल के डीएस एवं सीएस ने इसके लिए एक मीटिंग की और मरीज के बस्तियों में एक जांच टीम भेजने की योजना बनायी है जिसे जल्द ही उक्त जगहों पर भेजा जायेगा. फ़िलहाल उन्होंने मरीजो से दवा को समय पर लेने के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा है. बताते चलें कि महामारी विकराल रूप ना ले इसके लिए वार्ड सदस्यों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है.

f82b4c57-4e07-4440-b9aa-7e62e57d815f




By pnc

Related Post