डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बैठक में लिए गए कई निर्णय

By Amit Verma Jun 26, 2017

बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, बिहार, पटना के जिला इकाई भोजपुर का विधिवत मासिक समीक्षात्मक बैठक अमृतेश चंदेल की अद्यक्षता में आरा में सम्पन्न हुआ. हड़ताल अवधि में सरकार द्वारा किया गया इक़रारनामा को पूर्ण किया गया. राज्यस्तरीय संघ के निदेशानुसार छटनीग्रस्त ऑपरेटर्स के आवेदन शीघ्र मंत्री तक कारण स्थिति सहित उपलब्ध कराने की कार्रवाई मांग के साथ चौधरी कमिटी द्वारा निर्णय लेने में की जा रही बिलम्बता पर खेद व्यक्त किया गया. इसके साथ ही राज्यस्तरीय संघ द्वारा वर्त्तमान में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराने की मांग भी रखी गयी.




बैठक में जिलास्तरीय संघ द्वारा पिछले बैठक के अनुपालन पर विधवत चर्चा की गयी. इस मौके पर जिला इकाई छपरा द्वारा आयोजित ” सम्मान समारोह ” कार्यक्रम की सफलता के लिए भोजपुर संघ की ओर से पूरी छपरा टीम को हार्दिक बधाई दी गई. साथ ही पुराने संघीय ढांचे जिसे 24 जून को भंग कर नये रूप में सर्व सम्मति से पारित कर गठित किया गया.इस नए कमिटी में अध्यक्ष – चितरंजन चौहान, कृषि विभाग, भोजपुर,उपाध्यक्ष – रेणु कुमारी सिन्हा, शिक्षा विभाग, भोजपुर, सचिव – कुमुद रंजन कुमार सिंह, जिला बैंकिंग प्रशाखा, भोजपुर,उपसचिव – ओम प्रकाश कुमार, पशुपालन विभाग, भोजपुर, कोषाध्यक्ष – संजय कुमार, भविष्य निधि, भोजपुर, उप कोषाध्यक्ष – संजीव श्रीवास्तव, भवन निर्माण, भोजपुर, मीडिया प्रभारी – आलोक कुमार सिंह, अंचल, बिहियां, आईटी प्रभारी – सागर वर्मा, पशुपालन, भोजपुर, आरा अनुमंडल प्रभारी – अमित कुमार, अंचल अगियाव,जगदीशपुर अनुमंडल प्रभारी – सुनील कुमार, DCLR, जगदीशपुर, पीरो अनुमंडल प्रभारी – मृतुल पाण्डे, CCB, पीरो, सक्रीय सदस्य – अनिल मौआर, टीचर टेनिंग, बिहियां,सरोज मौआर, कारा विभाग, भोजपुर, वरीय सदस्य – पंकज सिंह, कोषागार, भोजपुर,अमृतेश चंदेल, छटनी ग्रस्त, PRD निरंजन सिंह, CCB, आरा,कानूनी सलाहकार – के.एन. सहाय, खनन विभाग, भोजपुर को मंनोनित किया गया.

इसी क्रम में राज्य स्तरीय कमिटी से पर्याप्त सूचनाओ को उपस्थित सभी सदस्यों को बताया गया और उन्हें भी जिम्मेवारी दी गई कि अपने जानकारी में जितने भी DEO हैं, उनको संघ के मुख्य धारा में जोड़ा जाए और बराबर जिला स्तरीय पदाधिकारी के संपर्क में रहें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर यथासंभव संघ उसे निराकरण करने की यथोचित कोशिश करेगा.

Related Post