भोजपुर में एक दिन में बढ़े आंकड़े से दहशत

By dnv md Apr 28, 2020 #BHOJPUR #Corona #UPDATE

भोजपुर में एक दिन में कुल सात नये मामले सामने आए. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है. इनमें से एक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुका है.


भोोजपुर मेें कोविड-19 के संक्रमण से संदिग्ध 45 लोगों के भेजे गए सैम्पल में से 7 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इनमें से 4 ऐसे हैैं, जो बड़हरा प्रखंड के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि 1 व्यक्ति भलहीपुर के संक्रमित के सम्पर्क में आया है.




इनमेें से 2 लोगों का मामला नया है. इनमे से एक व्यक्ति राजा बाज़ार बिहिया और एक व्यक्ति नवादा थाना.के मौलाबाग़ का है. इस संक्रमण के बारे में छानबीन की जा रही है.
आशुतोष

By dnv md

Related Post