भोजपुर में एक दिन में कुल सात नये मामले सामने आए. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है. इनमें से एक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुका है.
भोोजपुर मेें कोविड-19 के संक्रमण से संदिग्ध 45 लोगों के भेजे गए सैम्पल में से 7 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इनमें से 4 ऐसे हैैं, जो बड़हरा प्रखंड के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि 1 व्यक्ति भलहीपुर के संक्रमित के सम्पर्क में आया है.
इनमेें से 2 लोगों का मामला नया है. इनमे से एक व्यक्ति राजा बाज़ार बिहिया और एक व्यक्ति नवादा थाना.के मौलाबाग़ का है. इस संक्रमण के बारे में छानबीन की जा रही है.
आशुतोष