आरा, 28 मई. मुम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये अपने घर को पहुचने वाला 26 वर्षीय भोजपुर का एक श्रमिक अपने घर तो पहुँचा लेकिन पहुचंते ही इलाज के क्रम में दम छोड़ गया. बड़हरा प्रखंड का रहने वाला वह युवक 25 मई को आरा पहुँचा था. IGIMS पटना से आज जब रिपोर्ट मिला तो सब सन्न रह गए. रिपोर्ट के अनुसार बड़हरा प्रखंड के मुम्बई से लौटे 26 वर्षीय व्यक्ति के मृत्युपरांत लिए गए स्वाब नमूने का रिजल्ट Covid19 पॉजिटिव पाया गया. वह व्यक्ति दिनांक 25 मई 2020 को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से मुम्बई से आरा आया था. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई. इलाज़ हेतु जब सदर हॉस्पिटल, आरा लाया गया तो इलाज़ के क्रम में 25 मई को ही उसकी मृत्यु हो गयी. तत्पश्चात उनका स्वाब लिया गया और पार्थिव शरीर को ICMR के निदेशों के आलोक में अंतिम संस्कार करने के लिए सौप दिया गया. जब जाँच का रिजल्ट पॉजिटिव आया तो सभी को जैसे काठ मार गया.
PNC