भिखारी ठाकुर भक्ति की परम्परा के भक्त कवि –पवन श्रीवास्तव
भिखारी ठाकुर की 134वीं जयंती मनी
लोक कलाकार भिखारी ठाकुर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के राजेन्द्र भवन में भिखारी ठाकुर स्मृति न्यास एवं बिहार एसोसिएशन द्वारा भिखारी उत्सव का आयोजन किया गया.इस अवसर पर साहित्य अकादमी के सदस्य अजीत दुबे जी ने पदमश्री रामचन्द्र मांझी जी एवं शारदा सिन्हा जी के हवाले से कहा कि मातृभाषा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करना भिखारी ठाकुर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथाकार एवं भिखारी साहित्य के विद्वान संजीव जी ने भिखारी ठाकुर को लोक मन का महान रंग कर्मी बताया।
राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक पवन श्रीवास्तव ने भिखारी ठाकुर को भक्ति की परम्परा की भक्त कवि बताया. युवा राजनेता नीरज तिवारी ने युवाओं को भिखारी ठाकुर के सामाजिक सुधार एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरणा लेने का आह्वान किया.सुप्रसिद्ध शिक्षाविद रविन्द्र आर्या जी एवं संजय कुमार झा जी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया. राष्ट्रीय कवि विनय विनम्र ने अपनी कविताओं से सबको जोड़ा. इस अवसर पर भोजपुरी लोकगायक गजाधर ठाकुर एवं गजानन तिवारी ने भिखारी संगीत से मन मोह लिया.,कवि विनय विनम्र ने काव्य पाठ किया और गजाधर ठाकुर, गजानन्द तिवारी एवं नवोदित कलाकारों द्वारा भिखारी संगीत भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कवि के. डी. पाठक ने किया.