बिहार के लिए 3 ट्रेन होगी रवाना, परिचालन आज से

By om prakash pandey May 3, 2020

नईदिल्ली,3 मई. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के कारण 3 मई तक सभी ट्रेनें को रद्द करने की घोषणा कर दी गई थी. जिसके चलते अपने राज्यो से दूर बहुत से लोग फंस कर रह गए. लगातार मामले भी बढ़ने से मुश्किलें फँसे हुए लोगो के किये और भी बढ़ गयी. नित बिगड़ते हालात के बाद केंद्र सरकार ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए बिहार के लिए तीन ट्रेनों की घोषणा की है. जिससे बाहर फँसे लोग अपने घरों को लौट सकेंगे. ये ट्रेन 3 मई की रात 10 बजे से शुरू हो जाएगी. पहली ट्रेन जयपुर से पटना के लिये आज रात 9 बजे जयपुर से रवाना होंगी.दूसरी ट्रेन नासिक से पटना और तीसरी ट्रेन त्रिवेंद्रम से पटना के लिये रवाना होगी.




इसके अलावा 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज रवाना हो रही है:

नासिक से भोपाल के लिए श्रमिक स्पेशल,जयपुर से पटना के लिए श्रमिक स्पेशल,नासिक से लखनऊ के लिए श्रमिक स्पेशल,कोटा से हटिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन,लिंगमपल्ली से हटिया के लिए श्रमिक स्पेशल,अलुवा से भुवनेश्वर के लिए श्रमिक स्पेशल, झारखंड के लिए एक और स्पेशल ट्रेन होगी रवाना, कोटा के लिए दो स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए होगी रवाना.

PNC

Related Post