भारत स्काउट का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

By pnc Dec 14, 2016

नाटक दहेज़-प्रथा की हुई  प्रस्तुति 

आरा में  भारत स्काऊट एंड गाईड का 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. पिछले पांच दिनों से यह प्रशिक्षण भगिनी निवेदिता कन्या उच्च विद्यालय में चलाया जा रहा था जिसका आज विधिवत समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.ध्वजारोहण के पश्चात् प्रिया, प्रिया कुमारी, अरिशा ईशाद, ममता, शालू, अंशिका, ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया.फिर प्रिया, साक्षी,शिवानी,अदिति,आँचल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर एक नाटक दहेज़-प्रथा भी प्रस्तुत किया गया. जिसमें लड़कियों  ने ही पुरुष पात्रों का भी अभिनय किया. दहेज़ एक अभिशाप है और इस दहेज़ के लिए कैसे लोग जान तक ले लेते हैं इसका सामाजिक चरित्र-चित्रण बहुत ही प्रभावी ढंग से लड़कियों ने प्रस्तुत किया. नाटक में शिवानी, अंकिता,ख़ुशी, शांता, शिखा,नंदनी, जागृति,प्रिया,रागिनी,प्रीति,आँचल, स्नेहा, दुर्गावती,विनीता,साक्षी नारायण,जैस्मीन और अनुष्का ने विभिन्न भूमिकाओं में थीं। वही कुछ छात्राओं ने नृत्य भी किया जिसमें इशानी राज, दीपशिखा,सोनाली,प्रीति, आयुषी आदि थीं. वहीँ  इस कार्यक्रम में सानिया प्रवीण और अंजलि सिंह ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया.




9384eb7f-af2c-404b-91ca-86e586e28872 81118015-5c76-4b5e-95cd-49ab30938583 ea95bdac-7e11-44b2-b0e2-6c6c7e9164c6

By pnc

Related Post