झांकी में विराजमान श्रीराम परिवार की आरती व स्वागत हेतु जगह-जगह की जा रही व्यवस्था

नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में होगा भरत मिलाप




संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में भरत मिलाप की तैयारी को लेकर हुई बैठक

आरा,27 अक्टूबर. शहर के शुभ नारायण नगर स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में गुरुवार को नगर रामलीला समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता डाॕ.अर्चना सिंह ने की. बैठक में 28 अक्टूबर (शनिवार) को निकलने वाली भरत मिलाप झांकी पर विशेष चर्चा हुई. इस मौके पर डॉ. अर्चना सिंह ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला समिति द्वारा शनिवार की रात्रि 8 बजे शहर के रामलीला मैदान (रमना) से भव्य झांकी सह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के जैन स्कूल, टाऊन थाना, चित्रटोली रोड़, धर्मन चौक, महादेवा रोड, बड़ी मठिया, सदर अस्पताल रोड, शिवगंज मोड़, जेल रोड़, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, आरण्य देवी, चौक आर्य पथ होतें हुए रामगढ़िया पहूंचेगी. इसके बाद भरत मिलाप सह झांकी आरती पूजन के साथ संपन्न होगा.

भरत मिलाप झांकी में विराजमान श्रीराम परिवार की आरती व स्वागत हेतु जगह-जगह व्यवस्था की गई हैं. सचिव शंभुनाथ प्रसाद ने कहा कि लोग झांकी में अनुशासन के साथ शामिल होकर अपनी परंपरा व संस्कृति को संपन्न करने में सहयोग करें. वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि निगम प्रशासन से आग्रह है कि मुख्य मार्गो की सफाई , लाइट व पानी की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठीनाई नही हो.

कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा की भरत मिलाप की झांकी को देखने शहर के अलावे ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग आते हैं. बैठक में संरक्षक मंडल के डॉ. कुमार द्विजेंद्र सलाहकार समिति के मेजर राणा प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष शंभुनाथ केशरी, सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, कृष्ण कुमार (पत्रकार), संजीव कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार, अवधेश कुमार पांडेय, राम कुमार, चौधरी सुरेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, जय प्रकाश उर्फ बुटाई जी, संजीव सिन्हा, ओपी कश्यप, अनिल राज, निर्मल सिंह, कन्हैया जी, मिथलेश कुमार, राकेश कुमार (शिक्षक), राकेश कुमार ‘धन्नू’, मनोज सिंह के अलावे समिति के सभी संरक्षक मंडल, तेजस एवं सनातनी सेना के सभी सदस्य उपस्थित रहे

PNCB

Related Post