भारत और इंडिया को लेकर वाराणसी में गोष्ठि का आयोजन

वाराणसी,15 जनवरी. वाराणसी के काल भैरव स्थित योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर के आवास पर शनिवार को दोपहर 1:00 बजे एक राष्ट्र हितकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य, इंडिया कहे या भारत कहें ,पर आधारित था. इस अवसर पर आये वक्ताओं ने भारत के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत का महत्व शब्द के साथ-साथ मन और उसके साथ-साथ पड़ने वाले विचारों पर भी पड़ता है.

इस अवसर पर योगी योगेश्वर ने कहा कि भारत अपने आप में एक मंत्र है और जब-जब हम इस मंत्र का उच्चारण नाम के रूप में या स्थान के रूप में या सम्मान के रूप में लेंगे हमारे अंदर एक दिव्य ऊर्जा का सृजन होगा यदि भारत का नाम केवल भारत कर दिया जाए तो आप कुछ ही दिनों पश्चात देखेंगे भारत के अंदर चरित्र मे गुणात्मक स्वरूप सुधार होगा और देशवासी सफलता की ओर सहजता से अग्रसर होंगे.




इस अवसर पर आये कई प्रबुद्ध वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें जिसमें प्रमुख रूप से राजकीय आयुर्वेद विद्यालय सुल्तानपुर के किशन विश्वकर्मा, वाराणसी के योग प्रशिक्षक अजय सेठ साधक चंदन विश्वकर्मा समाजसेवी बनारसी लाल गुप्ता, मोहन प्रजापति सहित अनेक साधक गण उपस्थित थे. सभी ने योगी योगेश्वर नाथ के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और भारत सरकार से मांग की भारत का नाम इंडिया नहीं अपितु केवल भारत ही रखा जाए सभा का समापन जय हिंद और भारत माता की जयघोष के साथ समापन किया. गया.

Related Post