‘भकचोन्हर’ ट्रेन्ड कर रहा है बिहार की राजनीति में

पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद कहीं भी उनका ठेठ बोलने का अंदाज उनसे पहले कहीं भी पहुंच जाता है सब जगह लोग जाग जाते हैं कभी भक्कचोंहर कभी बुड़बकऔर कभी लंपट जैसे सम्बोधनों से मीडिया में छा जाते है । भकचोंहर भी अब बिहार की राजनीति में ट्रेंड करने लगा है .हुआ यूँ लालू प्रसाद पटना आने वाले थे मीडिया ने उनसे सवाल किया गठबंधन टूटने का ,बस लालू प्रसाद ने ठेठ अंदाज में भकचोन्हर कह दिया भक्त चरण को . बस खेल शुरू हो गया .लालू पटना पहुंचे उससे पहले उनका तत्काल इस्तेमाल किया हुआ शब्द गूगल पर सर्च होने लगा ,और आज बिहार में वही भकचोन्हर जैसा शब्द दलित विरोधी बन गया लोगों की राजनीति में .कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार को भकचोन्हर में दलित भाव दिखने लगे ,कोई मान हानि का केस करने लगा .यह सब तब हो रहा है जब उपचुनाव की दो सीटों पर कांग्रेस अलग हो गई है राजद गठबंधन से .

भकचोन्हर को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है भोजपुरी का ये एक शब्द आज दुनिया में मशहूर हो चूका है.Google




कचोन्हर

PNCDESK #Biharkikahbar #bhakchonhar

By pnc

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *