पुणे/पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री, प्रसिद्ध समाजवादी नेता एवं वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी भाई वैद्य उर्फ भाल चन्द्र सदाशिव वैद्य का निधन सोमवार शाम पुणे में हो गया. वे 89 वर्ष के थे. भाई वैद्य, डॉ0 राम मनोहर लोहिया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के साथ रहे थे. स्व0 भाई वैद्य जनता पार्टी के महासचिव रह चुके थे और आपातकाल के समय जेल भी गये थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाई वैद्य के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने उन्हें एक सच्चा समाजवादी तथा समाज से वंचित समुदाय के लिये काम करने वाला एक मौन साधक बताया है. उन्होंने कहा कि वैद्य के निधन से समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है. मुख्यमंत्री ने दुःख की इस घड़ी में दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.