भगवान महावीर की 2616वीं जयंती मनाई गयी

By Amit Verma Apr 10, 2017

जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर की 2616वीं जयंती आरा शहर में धूमधाम से मनाई गयी. बता दें कि पूरे भारतवर्ष में आरा को जैनों की नगरी के नाम से जाना जाता है. प्राच्य काल में इस नगरी को भी जैनपुर और जौनपुर के नाम से जाना जाता था जिसको लेकर विद्वानों में मतभेद हैं लेकिन इतना तो तय है कि प्राचीन इतिहास में इस नगर में जैन समुदाय बहुतायत में थे और उनका नगर में प्रभुत्व भी था.  भगवान ऋषभ देव का आगमन मसाढ़ में हुआ था और वहां स्थित जैन मंदिर इसका प्रमाण है.




आरा में भगवान महावीर के जन्मदिन पर तीन दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें भजन-कीर्तन और भाषण प्रतियोगिता भी हुई.  तीसरे दिन सुबह 5 बजे शहर में भगवान महावीर के नारों और भजन के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. दोपहर 11 बजे से भगवान् महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा-यात्रा में गाजे-बाजे के साथ हाथी और ऊंट भी शामिल हुए. इसमें बच्चे, युवाओं, बुर्जगों और महिलाओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया.

भगवान महावीर की मूर्ति को रथ के साथ शहर के मुख्य मार्गों शिवगज, जेल रोड, गोपाली चौक, चित्रटोली रोड होते हुए जैन स्कुल प्रांगण में लाया गया जहाँ भगवान महावीर की पूजा के बाद उन्हें जैन दिगम्बर मंदिर तक वापस ले जाया गया. शोभा यात्रा के दौरान इसमें शामिल लोगों ने भगवान महावीर के जीवन सिद्धान्तो के नारे लगाये. आयोजन में संयोजक वैभव जैन, दिब्यान्शु अग्रवाल,रूपेश जैन,रौशन जैन, शाश्वत अग्रवाल,सक्षम जैन,श्रित जैन, आर्श जैन, सम्यक जैन,आशीष जैन, उत्कर्ष जैन, प्रियांशु अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, हर्ष जैन और मीडिया प्रभारी निलांशु अग्रवाल समेत सैकड़ो जैन समुदाय के लोग शामिल थे.

आरा से ओपी पांडेय

Related Post