दानापुर में सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह 28 अगस्त को




ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में खेल सम्मान समारोह का आयोजन

पटना जिला के महिला क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रशिक्षकों समेत अन्य खेलों की महिला व पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान


पटना। सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेल दिवस के अवसर ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह का आयोजन 28 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव ने बताया कि इस सम्मान समारोह में पटना जिला के महिला क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रशिक्षकों समेत अन्य खेलों की महिला व पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन हमेशा सामाजिक कार्य करने में आगे रहा है.पिछले वर्ष से इस खेल सम्मान समारोह को शुरू किया है. विगत वर्षों में कई खेल आयोजनों का सफल आयोजन कराया जा चुका है.उन्होंने कहा कि बिहार में महिला क्रिकेट समेत अन्य खेलों की महिला खिलाड़ी बेहतर खेल दिखा कर राज्य का नाम रौशन कर रही हैं.इस सम्मान से उनमें एक नई ऊर्जा पैदा होगी जो आने वाले दिनों में बिहार की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

शोविका यादव ने कहा कि हाल के वर्षों में ओलंपिक से लेकर एशियाड में भारत के खिलाड़ियों ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान होने के नाते अपने सामाजिक दायित्व को भी समझता है और उसी के तहत सामाजिक कार्यों में इसका योगदान काफी रहता है. ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के निदेशक अमन कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में कई खेल आयोजन करायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्कूल में खेल का बेहतर माहौल पैदा करना है। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि सामाजिक और मानसिक विकास भी होता है. इस कड़ी में कई कार्य किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के परिसर में और परिसर से बाहर सिपाही भगत फाउंडेशन की ओर से कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला खिलाड़ियों के विकास के लिए सिपाही भगत फाउंडेशन कार्य करेगा.

रवीन्द्र भारती

By pnc

Related Post