भागलपुर बिहार का सर्वाधिक प्रदूषित शहर, पटना और आरा की हालत खराब

By pnc Jan 7, 2024 #ARA #munger #patna ara #pollution




बिहार के भागलपुर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

प्रदूषण के मामले में भागलपुर ने बेगूसराय को पीछे छोड़ा

कई शहरों में वायु प्रदूषण की मात्रा 300 एक्यूआइ के पार रिकार्ड

पटना. प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. भागलपुर शनिवार को राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 410 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. वहीं, पटना की हवा 307 एक्यूआइ के साथ अत्यंत खराब स्तर पर रही.राजगीर, छपरा, आरा, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर में वायु प्रदूषण की मात्रा 300 एक्यूआइ के पार रिकार्ड की गई. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के विशेषज्ञों का कहना है वातावरण में कोहरे का प्रभाव बढ़ने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति खराब हो गई है.

राजधानी में इको पार्क की स्थिति शनिवार को बेहद खराब रही. वहां पर एक्यूआइ की मात्रा 362 रिकार्ड की गई. राजधानी में सबसे कम वायु प्रदूषण पटना सिटी में था. विशेषज्ञों का कहना है कि पटना में निर्माण कार्य ही प्रदूषण का मुख्य कारण है. अगर उसके मानकों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में स्थिति और खराब हो सकती है.

राजधानी में प्रदूषण की स्थिति

स्थान : एक्यूआइ

इको पार्क : 362

गांधी मैदान : 360

प्रमुख शहर : एक्यूआइ

भागलपुर : 410

सहरसा : 378

राजगीर : 358

अररिया : 338

छपरा : 335

आरा : 326

पूर्णिया : 320

मुंगेर : 301

pncdesk

By pnc

Related Post