सबौर कृषि महाविद्यालय,भागलपुर की छात्राएँ आज कृषि और जीव जंतु पालन के कार्यों को करीब से जानने पहचानने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया. इनके साथ मत्स्य अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय स्थानीय कृषि पदाधिकारी भी शामिल थे. छात्राओं में कृषि और जीव जंतु पालन के कार्यों को जानने में काफी उत्सुकता दिखी.कृषि महाविद्यालय, सबौर की पच्चीस एंव कृषि महाविद्यालय की बारह , कृषि महाविद्यालय,डुमरांव की बारह छात्राएं,सप्तम सेमेस्टर की 37 छात्राओं ने इन्टिग्रेटेड एग्री फार्मिंग का क्षेत्र संदर्शन बेगूसराय जिले के डंडारी प्रखण्ड के तेतरी गाँव में स्थित इन्द्रधनुष कृषि प्रक्षेत्र के तहत जयशंकर कुमार के कृषि प्रक्षेत्र का संदर्शन किया गया.