कृषि और जीव जंतु पालन के कार्यों को करीब से जानने निकली छात्राएं

By pnc Oct 27, 2016

सबौर कृषि महाविद्यालय,भागलपुर की छात्राएँ आज कृषि और जीव जंतु पालन के कार्यों को करीब से जानने पहचानने के लिए विभिन्न   क्षेत्रों में भ्रमण किया. इनके साथ मत्स्य अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय स्थानीय कृषि पदाधिकारी भी शामिल थे. छात्राओं में कृषि और जीव जंतु पालन के कार्यों को जानने में काफी उत्सुकता दिखी.कृषि महाविद्यालय, सबौर की पच्चीस एंव कृषि महाविद्यालय की बारह , कृषि महाविद्यालय,डुमरांव की बारह  छात्राएं,सप्तम सेमेस्टर की 37 छात्राओं ने इन्टिग्रेटेड एग्री फार्मिंग का क्षेत्र संदर्शन बेगूसराय जिले के डंडारी प्रखण्ड के तेतरी गाँव  में स्थित इन्द्रधनुष कृषि प्रक्षेत्र के तहत  जयशंकर कुमार के कृषि प्रक्षेत्र का संदर्शन किया गया.

14826223_864606560337544_1142531351_n  14875302_864599640338236_1397313834_n 14886248_864607070337493_30912426_n14793805_864612003670333_1292408581_n




 

By pnc

Related Post