GST चोरी करने वाले सावधान,आप पर हैं इंटेलिजेंस की नजर

कर चोरी को ले NS मॉल में छापा

GST इंटेलिजेंस कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान निशाने पर




आरा, 24 जून. अगर आप व्यवसायी हैं और GST चोरी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आप GST इंटेलिजेंस के रडार पर हैं. GST इंटेलिजेंस टीम को बड़े पैमाने पर कर चोरी और गड़बड़ी की जानकारी मिली है जिसके बाद टीम अपने हरकत में है. GST इंटेलिजेंस की टीम ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे ही अपनी खुफिया सूचना के आधार पर शहर के एक बड़े व्यवसायी नागरमल एंड सन्स के शिवगंज स्थित NS मॉल, नागरमल ज्वेलर्स व उसके गोपाली चौक सहित कई ठिकानों रेड किया. टीम ने लगातार कई घँटे पूछताछ की. पूछताछ का यह सिलसिला देर रात तक चला. इस दौरान इनके सारे प्रतिष्ठान बंद रहे. किसी भी ग्राहकों को अंदर प्रवेश नही मिला. पूरे दिन नागरमल के रेगुलर ग्राहक खरीदारी से वंचित रहे. दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों से भी टीम ने पूछताछ किया.

शहर में इस रेड की सूचना के बाद यह अफवाह फैली कि ईडी की रेड हो गयी. जिसे लेकर मीडियाकर्मियों के बीच भी हलचल तेज हो गई. बाद में पता चला कि GST इंटेलिजेंस की रेड है. शहर के इतने बड़े व्यवसायी पर रेड के बाद अन्य टैक्स चोरी करने वाले व्यपारियों के बीच हड़कम्प है.

टीम ने नागरमल के ट्रांसपोर्टिंग, वेंडर से लेकर कई महत्वपूर्ण कागजातों की बारीकी से जांच की. रेड को लेकर हालांकि अभीतक कोई कुछ बोलने को तैयार नही है. अमूमन ऐसे छापों के बाद कोई भी बोलने या आधिकारिक बयान देने से बचते रहे हैं. हर बार ऐसे रेड पूरी तरह से गुप्त रखे जाते हैं पर उसकी जानकारी मीडिया और शहर के लोगों तक पहुंच ही जाती है. भले ही कोई इस बारे में कहने से बचता रहे. अगर जांच टीम का काम कल खत्म नही हुआ होगा तो यह रेड आज भी जारी रहे ऐसा माना जा सकता है.

PNCB

Related Post