67वां पार्ले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ
श्रीवल्ली बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
कमल हासन को ओरिजिनल पैन इंडिया स्टार का अवॉर्ड
साउथ सिनेमा का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो 67वां पार्ले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ 9 अक्टूबर रविवार को बेंगलुरु में हुआ। इस अवॉर्ड शो में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म उद्योगों के बेहतरीन कलाकारों को साल 2020 और 2021 में बीच उनके आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया.
इस अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पुष्पा: द राइज के लिए अल्लू अर्जुन ने अपने नाम किया. इसी फिल्म के लिए डायरेक्टर सुकुमार को भी बेस्ट डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया. देवी श्री प्रसाद को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार मिला. तो वहीं तेजा सज्जा को बेस्ट प्रॉमिसिंग न्यू कमर का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही पूजा हेगड़े को फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. फिल्म रॉबर्ड के डायरेक्शन के लिए तरुण सुधीर ने भी अवॉर्ड जीता.
एक्टर श्रीकांत को निगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. इसके साथ ही साई पल्लवी को इस साल का बेस्ट एंटरटेनर अवार्ड दिया गया. उन्हें फिल्म लव स्टोरी और श्याम सिंह राय के लिए यह सम्मान मिला. पुष्पा की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के अवार्ड से नवाजा गया. कमल हासन को ओरिजिनल पैन इंडिया स्टार का अवॉर्ड मिला.
PNCDESK