बेरोजगार युवाओं ने ‘मोदी जी रोजगार दो’ के लगाये नारे

भारतीय बेरोजगार पार्टी ने पकौड़ा बेच मनाया बेरोज़गार दिवस

भारतीय बेरोज़गार पार्टी बिहार के आह्वान पर पटना के फुलवारीशरीफ गोलंबर पर बेरोज़गारों ने पकौड़ा बेचकर और केक काट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया. वहीं फुलवारीशरीफ के बीएमपी 16 के निकट भारतीय बेरोज़गार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार पकौड़ा बेच कर बेरोज़गार दिवस आयोजन में स्वयं शामिल रहे. इस अवसर पर बड़ी सँख्या में मौजूद बेरोजगार युवाओं ने मोदी जी रोजगार दो के नारे भी लगाए. कई युवाओं ने अपने गले मे डिग्रियों की माला भी डाल रखी थी.




प्रदेश अध्यक्ष रमेश ने कहा कि सरकार बेरोज़गारों के रोज़गार के प्रति सकारात्म रुख नहीं अपनाती है तो फ़िर करोड़ों बेरोज़गार विधानसभा घेराव करने के लिए बाध्य होंगे. बेरोजगारी के सवाल पर ही बेरोजगार युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पूरे देश में प्रतिरोध जताया है. रमेश ने पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना भी की और केक काटकर सबको खिलाया.
प्रदर्शन में अध्यक्ष रमेश कुमार के साथ भारतीय बेरोज़गार पार्टी के प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार, पटना जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ऊर्फ़ सोनू, सुधीर कुमार,उपाध्यक्ष अजित कुमार यादव,चन्दन कुशवाहा, सुजीत कुमार ऊर्फ़ गोलू, जोनशन, रोहित, विश्वास कुमार,ऋतिक, सन्नी राज,सन्नी,रोकी ,राजेश अन्य साथी उपस्थित थे.

अजीत

By dnv md

Related Post