बालश्रम रोकें और लड़कियों को पढ़ायें
ललित नारायण मिथिला वि. के ड्रामा पीजी डिपार्टमेंट के द्वारा वि.वि कैंपस में दो नुक्कड नाटकों का मंचन किया गया .पहली प्रस्तुति थी बच्चे कहां हैे .यह नाटक बाल श्रम पर आधारित था.इस नाटक के लेखक और निर्देशक दीपक सिन्हा थे .दूसरा नाटक समीर के निर्देशन में किया गया जो बालिकाओं की पढ़ाई पर केंद्रित था.कार्यक्रम का आयोजन संगीत एवं ड्रामा पीजी डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष पुष्पम नारायण के दिशा निर्देश में किया गया.इस अवसर पर विवि के प्रोफेसर और विवि के कई छात्र उपस्थित थे.नाटक में सचिन कुमार,हीरा कुमा,युरेका कुमारी,राजु रंजन,समीर कुमार,राज कपूर,रोशन कुमार ,अवनीश कुमार ,रवि ,रोहित ,जय भारती,दयाल कृष्ण समेत कई रंगकर्मियों ने शिरकत कर प्रस्तुति को जीवंत बनाया .