बेगुसराय में ‘जनता पागल हो गयी’ की प्रस्तुति

By pnc Dec 14, 2016

जनता के शोषण को प्रदर्शित करता नाटक 

दर्शकों ने कल्काराओं के अभिनय को सराहा 




रंगनायक द्वारा आयोजित चतुर्थ नुक्कड़ लाइव थिएटर फेस्टिवल में आज पांचवें दिन सहरसा की टीम शशि सरोजनी नाट्य संस्था के द्वारा शिवराम रचित चर्चित नुक्कड़ नाटक – जनता पागल हो गयी  का मंचन किया गया. जिसे निर्देशित किया  युवा रंगकर्मी कुंदन वर्मा ने . नाटक में नेता ,सेठ और पुलिस की मिलीभगत  से जनता के शोषण को दर्शाया गया है .नाटक में काम करने वाले कलाकारों में अभिजित ,शालिनी शेरमा , कीर्ति कुमारी ,संजय कुमार ,इन्द्रजीत कुमार , ज्योतिष ,आयुष्मान ,शुभम . सत्यम ,एवं अनुष्का  के अभिनय को दर्शकों ने सराहा .इस नाटक में पार्श्व संगीत  नाल से  हरिलाल शर्मा ने किया .

15400497_727171384106023_5049022786036377426_n 15439877_727171777439317_3013770740361291619_n 15442305_727170044106157_8890304452385864398_n 15450885_895127837285416_1423571113_n  15494046_895776930553840_1677238805_n 15578756_727171474106014_7475096337610092098_n15492087_727170747439420_7802975971818327395_n
कार्यक्रम में कई जनवादी गीत भोजपुर के चर्चित लोकगायक कृष्ण कुमार निर्मोही , निर्मल नयन ,राजू रंजन , देवेन्द्र कुंवर और ननकू पासवान ने प्रस्तुत किया . नुक्कड़ पर कविता पाठ  मुकुल लाल और युवा कवि प्रवीण  प्रियदर्शी ने किया और जनता के बीच अच्छी पहचान बनायीं . रंगनिर्देशक और  कवियों  को मोमेंटो दे कर एस एसं आज़ाद , परवेज़ युसूफ , सुनील राइ शर्मा और सुशांत ने सम्मानित किया. .कार्यक्रम का संचालन  सचिन और दीपक सिन्हा ने किया .इस अवसर पर बेगुसराय  कई रंगकर्मी व साहित्यकार मौजूद थे .आज के कार्यक्रम का  उद्घाटन चिकित्सक डॉ एस पंडित ने किया .

By pnc

Related Post