जनता के शोषण को प्रदर्शित करता नाटक
दर्शकों ने कल्काराओं के अभिनय को सराहा
रंगनायक द्वारा आयोजित चतुर्थ नुक्कड़ लाइव थिएटर फेस्टिवल में आज पांचवें दिन सहरसा की टीम शशि सरोजनी नाट्य संस्था के द्वारा शिवराम रचित चर्चित नुक्कड़ नाटक – जनता पागल हो गयी का मंचन किया गया. जिसे निर्देशित किया युवा रंगकर्मी कुंदन वर्मा ने . नाटक में नेता ,सेठ और पुलिस की मिलीभगत से जनता के शोषण को दर्शाया गया है .नाटक में काम करने वाले कलाकारों में अभिजित ,शालिनी शेरमा , कीर्ति कुमारी ,संजय कुमार ,इन्द्रजीत कुमार , ज्योतिष ,आयुष्मान ,शुभम . सत्यम ,एवं अनुष्का के अभिनय को दर्शकों ने सराहा .इस नाटक में पार्श्व संगीत नाल से हरिलाल शर्मा ने किया .
कार्यक्रम में कई जनवादी गीत भोजपुर के चर्चित लोकगायक कृष्ण कुमार निर्मोही , निर्मल नयन ,राजू रंजन , देवेन्द्र कुंवर और ननकू पासवान ने प्रस्तुत किया . नुक्कड़ पर कविता पाठ मुकुल लाल और युवा कवि प्रवीण प्रियदर्शी ने किया और जनता के बीच अच्छी पहचान बनायीं . रंगनिर्देशक और कवियों को मोमेंटो दे कर एस एसं आज़ाद , परवेज़ युसूफ , सुनील राइ शर्मा और सुशांत ने सम्मानित किया. .कार्यक्रम का संचालन सचिन और दीपक सिन्हा ने किया .इस अवसर पर बेगुसराय कई रंगकर्मी व साहित्यकार मौजूद थे .आज के कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ एस पंडित ने किया .